‘हमें भारतीय सेनाओं पर गर्व ‘, ऑपरेशन सिंदूर के ट्रेडमार्क विवाद के बीच मुकेश अंबानी ने दिया बड़ा बयान

Published on: 08 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने भारतीय सशस्त्र बलों के हालिया ऑपरेशन सिंदूर की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा, "हमें अपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से अपनी वीरता और समर्पण का परिचय दिया है. भारत एकजुट होकर, दृढ़ संकल्प और अटूट उद्देश्य के साथ, आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है."
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में निर्णायक कार्रवाई
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व की भी प्रशंसा की. उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार से होने वाली हर उकसावे की कार्रवाई का सटीक और शक्तिशाली जवाब दिया है." यह बयान देश की सुरक्षा और एकता के प्रति भारत सरकार और सेना के अटल रुख को दिखाता है.
Mukesh D Ambani, Chairman & Managing Director, Reliance Industries Limited, says, "We are very proud of our Indian Armed Forces for Operation Sindoor. India stands united, fierce in resolve and unshakable in purpose, against the scourge of all forms of terrorism. Under the bold… pic.twitter.com/n45NyrpUoa
— ANI (@ANI) May 8, 2025
भारत की एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की रणनीतिक कुशलता और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है. यह ऑपरेशन न केवल सीमाओं की रक्षा करता है, बल्कि देशवासियों में एकता और विश्वास को भी मजबूत करता है. भारतीय सशस्त्र बलों की यह उपलब्धि वैश्विक मंच पर भी भारत की ताकत और संकल्प को रेखांकित करती है.
आगे की राह: सुरक्षा और समृद्धि
ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियान भारत के सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की नींव रखते हैं. यह देश के नागरिकों और उद्योग जगत को यह विश्वास दिलाता है कि भारत हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. मुकेश अंबानी का यह बयान न केवल सेना के प्रति सम्मान को दर्शाता है, बल्कि देश की एकता और शक्ति को भी उजागर करता है.