पाकिस्तान ने 'हमास स्टाइल' में भारत पर बोला हमला, भारतीय सेनाओं ने हवा में गिरा दी मिसाइलें

Published on: 08 May 2025 | Author: Garima Singh
Pakistan attacked in Hamas style: पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात जम्मू के प्रमुख सीमावर्ती क्षेत्रों सतवारी, सांबा, आरएस पुरा, और अरनिया को निशाना बनाते हुए आठ मिसाइलें दागीं. भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया, जिससे कोई हताहत या संपत्ति क्षति नहीं हुई. इस दौरान सीमावर्ती इलाके जैसे- जम्मू में ब्लैक आउट किया गया.
रात के अंधेरे में पाकिस्तान ने जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों पर मिसाइलों से हमला करने की कोशिश किया. स्थानीय निवासियों ने आसमान में तेज धमाकों और चमक की आवाजें सुनीं. रक्षा सूत्रों ने बताया, "पाकिस्तान की ओर से सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर आठ मिसाइलें दागी गईं. सभी को एयर डिफेंस यूनिट्स ने रोक दिया. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की त्वरित कार्रवाई ने इस हमले को विफल कर दिया, जिससे क्षेत्र में शांति बनी रही.
Hamas-style missiles being used by Pakistan : Sources
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/yUG4nSw63b#Hamas #Pakistan #IndiaPakistan #attack pic.twitter.com/CjbOrXWH3Q
हमास-शैली के हमले की तुलना
हमले के दृश्य जो अब सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं, में एक के बाद एक कई रॉकेट दागे जाने की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. रक्षा सूत्रों ने इसकी तुलना हमास के रॉकेट हमलों से की है. उन्होंने कहा, 'जम्मू के ऊपर के दृश्य बिल्कुल हमास-शैली के हमले की याद दिलाते हैं जो इजरायल पर किया गया था. जैसे कई सस्ते रॉकेट दागे गए हों.' सूत्रों ने यह भी आरोप लगाया कि 'पाकिस्तानी सेना एक आतंकवादी संगठन हमास की तरह काम कर रही है और उसी तरह व्यवहार कर रही है.'