राफेल गिराने वाले बयान पर पाक रक्षा मंत्री का खुद की संसद में उड़ा मजाक, वीडियो में देखें कैसे सफेद झूठ की खोली पोल

Published on: 08 May 2025 | Author: Antima Pal
Operation Sindoor: पाकिस्तान हमेशा अपने झूठ को लेकर खिल्ली उड़वाता हुआ नजर आता है. हाल ही में पाकिस्तान के झूठ का उस समय पर्दाफाश हो गया जब पाक रक्षा मंत्री से भारत के राफेल गिराने वाले दावे को लेकर सबूत मांगे गए. जी हां आपको बता दें कि ख्वाजा आसिफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर भारतीय वायुसेना के हमलों के बाद CNN पर अपने बोले गए झूठ को लेकर मजाक बन गए.
राफेल गिराने वाले बयान पर पाक रक्षा मंत्री का खुद की संसद में उड़ा मजाक
साक्षात्कार के दौरान उनसे पाकिस्तान के इस दावे के बारे में पूछा गया कि उसने पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को सफलतापूर्वक मार गिराया है. एक बयान जिसे फर्जी बताया गया है और विश्वसनीय सबूतों के अभाव के कारण इस पर व्यापक रूप से सवाल उठाए गए हैं.
In Pakistan parliament 😂 pic.twitter.com/DFMYlzU80N
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) May 8, 2025
जब CNN की बेकी एंडरसन ने पूछा- 'पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय वायुसेना के पांच जेट विमानों को मार गिराया है. क्या आप और जानकारी दे सकते हैं? चलिए पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने के इस बहुत ही खास दावे से शुरू करते हैं. इसका सबूत कहां है, सर?'
देखें कैसे सफेद झूठ की खोली पोल
आसिफ ने जवाब दिया- 'यह सब सोशल मीडिया पर है. इन जेट विमानों का मलबा गिरा… और यह सब भारतीय मीडिया में है.' एंडरसन ने बीच में ही उनकी बात काटते हुए कहा- 'आप रक्षा मंत्री हैं, सर आज आपसे बात करने का कारण सोशल मीडिया पर मौजूद विषय-वस्तु के बारे में बात करना नहीं है, मुझे खेद है.' दर्शकों ने सबूत के तौर पर सोशल मीडिया सामग्री पर उनके भरोसे का मजाक उड़ाया, एक यूजर ने लिखा- 'उन्होंने मूल रूप से कहा मुझ पर भरोसा करो भाई' जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, 'यह रक्षा मंत्री का बयान है? पाकिस्तान एक गंभीर देश नहीं है.'