Jammu & kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारी गोलाबारी, कई इलाकों में दागे गए रॉकेट, पूरे शहर को किया गया ब्लैक आउट

Published on: 08 May 2025 | Author: Garima Singh
Jammu & kashmir: जम्मू में SAM (सरफेस टू एयर मिसाइल) फायर होने की खबर मिल रही है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ़ से जम्मू एयर पोर्ट को टारगेट किया गया है. पूरे जम्मू में ब्लैक आउट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से जम्मू हवाई अड्डे को निशाना बनाने की कोशिश की गई हैं. इसके जवाब में सेना की जवाबी कार्रवाई शुरू हो गई है. वहीं सांबा में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी जारी है. खबर है कि पाकिस्तान की लक्ष्य सूची में श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना आदि 15 भारतीय शहर शामिल हैं.
पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रोक लिया है. पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की है. भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं. अभी आगे खबर आने की प्रतीक्षा है. इससे रेलेटेड कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं. जिसमे सरफेस टू एयर मिसाइल दागी हुई दिखाई पड़ रही है.
#WATCH | J&K | A complete blackout has been enforced in Samba of Jammu Division and sirens can be heard. pic.twitter.com/FQg159pO0k
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Pakistan has targeted Jammu with loitering munitions; Indian Air Defence guns are firing back pic.twitter.com/jWFanwt8hC
— ANI (@ANI) May 8, 2025
#WATCH | Sirens being heard in Akhnoor, Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) May 8, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/eiGdyj14Tq
जम्मू शहर में पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमला...#LahoreBlast #IndiaPakistanTensions #Pakistan #PakistanArmy #PakistanStrikesBack pic.twitter.com/WbrNio4cHH
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) May 8, 2025
#WATCH | Sirens being heard in Akhnoor, Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) May 8, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/eiGdyj14Tq