अक्षय तृतीया पर जमकर खरीदें सोना-चांदी, आसमान छू रही गोल्ड की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Princy Sharma
Gold-Silver Rate: अगर आप इस अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) पर सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. त्योहार से ठीक एक दिन पहले सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. अक्षय तृतीया को सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन सोना खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में अगर आप सस्ते में कीमती धातु खरीदना चाहते हैं, तो ये मौका हाथ से ना जाने दें.
पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थीं, लेकिन अब उसमें 600 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. इससे ग्राहकों को अब कम कीमत में सोना खरीदने का मौका मिल रहा है.
आपके शहर में कितना है सोने का रेट?
24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)
- दिल्ली: 97,693 रुपये
- बैंगलुरू: 97,535 रुपये
- चेन्नई: 97,541 रुपये
- कोलकाता: 97,545 रुपये
- मुंबई: 97,547 रुपये
22 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम)
- दिल्ली: 89,563 रुपये
- बैंगलुरू: 89,405 रुपये
- चेन्नई: 89,411 रुपये
- कोलकाता: 89,415 रुपये
- मुंबई: 89,417 रुपये
MCX पर क्या है हाल?
29 अप्रैल दोपहर 12:40 बजे, जून डिलीवरी वाला सोना 619 रुपये गिरकर 95,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, सुबह 11:49 बजे, एक किलो चांदी की कीमत 98,683.5 रुपये रही.