IPL 2025: पंजाब से भिड़ने से पहले धोनी ने लिया 'सिक्स बॉल चैलेंज', नेट में जमकर लगाए छक्के, वीडियो देखकर खुश हो जाएंगे फैंस

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Garima Singh
Dhoni six ball challenge: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 30 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस को उत्साहित कर दिया.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले धोनी नेट्स में जमकर पसीना बहाते दिखें. चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में धोनी सिक्स बॉल चैलेंज लेते नजर आए.
SIX ball CHALLENGE ft. THA7️⃣A#WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/oumcAwqIVI
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 29, 2025
'सिक्स बॉल चैलेंज' ने मचाया तहलका
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "सिक्स बॉल चैलेंज". इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. खबर लिखे जाने तक इसे 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. धोनी के फैंस इस वीडियो को देखकर उत्साह से भरे हुए हैं. फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है, जिसमें उनकी बल्लेबाजी की तारीफ और मैच में ऐसी ही पारी की उम्मीद जताई गई है.
प्रशंसकों का जोश उफान पर
एक फैंन ने लिखा, "एक मजेदार चुनौती की तरह! थाला हमेशा देखने के लिए एक धमाका है." एक अन्य फैंन ने उत्साह जताते हुए कहा, "हम इसे कल होने वाले मैच में देखने को बेताब है." वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "ऐसे ऐसे छक्के अब मैच में भी मारने गोंगे." धोनी की यह विस्फोटक फॉर्म चेन्नई के फैंस के लिए एक बड़ा बूस्टर है.