'सिर्फ जलेबी खाने और वोट लेने आते हैं', दिनेश प्रताप सिंह का राहुल गांधी पर तीखा हमला

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Garima Singh
Dinesh pratap singh: यूपी के उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दिशा समिति की बैठक के बाद सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल को अयोग्य सांसद करार देते हुए कहा कि वह रायबरेली में केवल "जलेबी खाने" और वोट लेने आते हैं. सिंह ने विकास में राहुल के योगदान को नकारते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए.
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी दिशा की बैठक के माध्यम से देश में चर्चा में आ जाते हैं. हो सकता है कि अभी रास्ते में जलेबी खा लें, हो सकता है कि मोची की दुकान में बैठ जाएं. वह मीडिया में बने रहना चाहते हैं. ” उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल सुख-दुख में कभी नहीं दिखते और केवल अनुश्रवण बैठकों तक सीमित रहते हैंहैं. सिंह ने कहा, “वह असली गांधी नहीं हैं. उनमें सवालों का जवाब देने की क्षमता नहीं है. वह अयोग्य सांसद हैं.'
विकास में योगदान पर सवाल
सिंह ने दावा किया कि राहुल ने रायबरेली के लिए कोई सड़क नहीं बनवाई और विकास में उनका कोई रोल नहीं है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कोई सौगात नहीं दे सकते। वह जब भी आते हैं तो वोट लेने आते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं.' इसके विपरीत, सिंह ने अपने प्रस्तावों पर हुए कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने डबल इंजन सरकार का हवाला देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर डेटा जारी किया जाएगा.
दिशा बैठक में अन्य मुद्दे
बैठक में अमेठी सांसद राहुल गांधी ने नगर पालिका के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं का मुद्दा उठाया, जिसे सिंह ने एजेंडा से बाहर बताया. राहुल ने कहा, “मामले को रेफर किया जाए,.' यह मामला अब संसदीय कार्य मंत्रालय में उठाया जाएगा. बैठक में विधायक मनोज कुमार पांडेय और अदिति सिंह अनुपस्थित रहे, जिस पर चर्चाएं गर्म रही.
आवास योजना की प्रगति
विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 99.47% आवास पूर्ण होने पर सरकार की तारीफ की. डीएम हर्षिता माथुर ने कहा, “नए सिरे से सर्वे कराकर अगली मीटिंग में वास्तविक आंकड़े रखेंगे.'