Mother Dairy hikes milk price: मदर डेयरी ने 2 रुपये तक बढ़ाए दूध के दाम, कल से नई कीमतें लागू

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Garima Singh
Mother Dairy hikes milk prices by up to Rs 2 per litre: मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने प्रति लीटर पर 2 रुपये तक दाम बढ़ाए हैं. बढ़ी हुई कीमत बुधवार 30 अप्रैल से लागू होंगी. हालांकि अन्य दूध आधारित प्रोडक्ट की कीमतें गर्मियों के लिए पहले जैसे ही रहेगी.
फुल क्रीम दूध (500 मिली) की थैली की कीमत अब 34 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये, मानकीकृत (एसटीडी) दूध (500 मिली) की थैली की कीमत 31 रुपये से बढ़ाकर 32 रुपये, टोंड दूध (500 मिली) की थैली की कीमत 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये, डबल टोंड दूध (500 मिली) की कीमत 25 रुपये से बढ़ाकर 26 रुपये और गाय के दूध (500 मिली) की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है. स्किम्ड दूध (500 मिली) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसकी कीमत 23 रुपये है. इसी प्रकार, 1 लीटर और 1.5 लीटर वाले पाउच की कीमतों में क्रमशः 2 रुपये और 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
Mother Dairy hikes milk prices by up to Rs 2 per litre effective Wednesday
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025
Mother Dairy is constrained to revise the consumer price of its liquid milk by up to Rs. 2 per litre, effective from April 30, 2025. This price revision has been necessitated to address the significant increase in procurement costs, which have gone up by Rs. 4 – 5 per litre over… pic.twitter.com/8XMpNOHgJT
— ANI (@ANI) April 29, 2025