CUET PG 2025 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए सीयूईटी-पीजी परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

Published on: 06 May 2025 | Author: Garima Singh
CUET PG 2025 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 मई, 2025 को CUET PG 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) देने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर अपने परिणाम देख सकते हैं. उत्तर कुंजी जारी होने के तुरंत बाद CUET PG परिणाम 2025 घोषित कर दिए गए हैं.
CUET PG 2025 में 6,54,019 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 5,23,032 ने परीक्षा दी. इस वर्ष 191 विश्वविद्यालय, जिसमें केंद्रीय, राज्य, निजी और अन्य संस्थान शामिल हैं, ने हिस्सा लिया. परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक कंप्यूटर आधारित मोड में 43 शिफ्टों में आयोजित हुई, जिसमें 157 विषय शामिल थे.
फाइनल आंसर की और आपत्तियां
पिछले महीने अनंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ उम्मीदवारों ने आपत्तियां दर्ज की थीं. "विषय विशेषज्ञों ने उम्मीदवारों से प्राप्त चुनौतियों की जांच की, और यदि कोई आपत्ति सही पाई गई तो सुधार के बाद अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की गई. इस फाइनल आंसर की के आधार पर परिणाम तैयार किए गए.
CUET PG परिणाम 2025 कैसे चेक करें?
वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
"CUET PG परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
NTA की भूमिका
NTA केंद्रीय और अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए CUET आयोजित करती है. इसकी जिम्मेदारी पंजीकरण, परीक्षा आयोजन, उत्तर कुंजी जारी करने, आपत्तियों की समीक्षा, परिणाम घोषणा और स्कोरकार्ड होस्ट करने तक सीमित है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे स्कोरकार्ड सुरक्षित रखें.