‘जिम्मेदार लोग जवाबदेह हैं…’ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत का बयान

Published on: 07 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
India Statement On Strike: भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर की 9 जगहों पर हमला कर दिया है. इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारत ने यह कदम उठाया है. बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई जगहों पर कई जोरदार धमाके सुने गए. लोगों ने बताया कि धमाकों के बाद मुजफ्फराबाद में बिजली गुल हो गई.
भारत ने इस ऑपरेशन को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. नीचे पढ़ें भारत का पूरा बयान-
पाकिस्तान पर किए गए हमले को लेकर भारत ने जारी किया बयान:
भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की. कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें डायरेक्ट किया गया.कुल मिलाकर 9 जगहों को निशाना बनाया गया है.
भारत ने बयान में आगे कहा कि हमारी कार्रवाई फोक्स्ड और मेजर्ड रही. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य जगहों को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चुनाव में काफी संयम दिखाया है. ये कदम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.