Operation Sindoor: हवाई हमलों के बाद भारत में 200+ उड़ानें रद्द, श्रीनगर-चंडीगढ़ समेत 25 हवाई अड्डे बंद

Published on: 07 May 2025 | Author: Garima Singh
Flights cancelled: बुधवार की सुबह भारतीय वायु सेना ने Pok और उसके आस-पास इलाके में ऑपरेशन सिन्दूर को अंजाम दिया. इस दौरान उत्तर और पश्चिमी भारत में हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई. मिसाइल हमलों के बाद 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. इन हमलों का उद्देश्य पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. सुरक्षा कारणों से 25 प्रमुख हवाई अड्डों पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए हवाई हमलों के बाद भारत सरकार ने हवाई क्षेत्र में कड़े प्रतिबंध लागू किए. परिणामस्वरूप, 25 हवाई अड्डों को 9 मई 2025 तक बंद कर दिया गया है. इनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, जम्मू, लेह, जोधपुर, जैसलमेर, भुज, और राजकोट जैसे प्रमुख हवाई अड्डे शामिल हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी आधी रात से 35 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें 23 घरेलू और चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं.
एयरलाइनों का जवाब
इस दौरान इंडिगो ने सबसे अधिक प्रभाव झेला, जिसमें 165 उड़ानें रद्द की गईं. इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया, 'हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों पर सरकारी अधिसूचना के कारण, कई हवाई अड्डों से इंडिगो की 165 से ज़्यादा उड़ानें 10 मई 2025 को 0529 बजे IST तक रद्द कर दी गई हैं.' एयर इंडिया ने भी जम्मू, श्रीनगर, और लेह जैसे शहरों से उड़ानें निलंबित कीं. एयरलाइन ने पुष्टि की, 'इन हवाई अड्डों के बंद होने के बारे में विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद एयर इंडिया की इन स्टेशनों से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई को 0529 बजे IST तक रद्द की जा रही है.' एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 'एक्स' पर घोषणा की, "हम 10 मई 2025 को सुबह 05:30 बजे तक अमृतसर, ग्वालियर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के लिए पूर्ण धनवापसी या मुफ्त पुनर्निर्धारण की पेशकश कर रहे हैं.' स्पाइसजेट, अकासा एयर, और स्टार एयर ने भी उत्तर भारत में अपनी सेवाएं रोक दीं.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रभाव
पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के बंद होने से 25 से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग बदला गया. कतर एयरवेज ने कहा कि उसने पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं. केएलएम और सिंगापुर एयरलाइंस ने भी पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से परहेज करने की पुष्टि की. फ्लाइटरडार24 के अनुसार, 52 उड़ानें रद्द की गईं.