'नया भारत मांद में घुसकर जवाब देता है', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले CM योगी

Published on: 08 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि नया भारत कैसा है इसकी झलक आपने देखी है. नया भारत किसी को छोड़ता नहीं है. हमारा ये इतिहास रहा कि हम पहले किसी के काम में दखल नहीं देते. मुख्यमंत्री गुरुवार को यह बात सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में कहा.
सीएम योगी ने कहा कि विकसित भारत का स्वरूप अब स्पष्ट रूप से सामने आ रहा है. उन्होंने कहा, विकसित भारत की झलक आपने पहले भी देखी है. नया भारत न तो किसी को छेड़ता है और न ही अनावश्यक रूप से किसी के मामलों में हस्तक्षेप करता है. हमारा इतिहास इस बात का गवाह है कि भारत ने कभी बेवजह किसी देश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं दिया. लेकिन अगर कोई हमारे देश में हस्तक्षेप कर हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो हम उसे बख्शेंगे नहीं.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नव चयनित सहायक अध्यापकों (एल.टी.) और प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। pic.twitter.com/tYRPoZM8AL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
शिक्षा के क्षेत्र में नई शुरुआत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवचयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि वे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देंगे, बल्कि युवा पीढ़ी को नया भारत और विकसित भारत का विजन भी समझाएंगे. उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें, ताकि उत्तर प्रदेश और देश का भविष्य उज्ज्वल हो सके.
सीएम ने जोर देकर कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है. "आप सभी नए शिक्षक उस पीढ़ी को तैयार करेंगे, जो न केवल आत्मनिर्भर होगी, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत का परचम लहराएगी. यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप बच्चों में नैतिकता, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम के मूल्यों का संचार करें.