TRP Report: नंबर 1 बनने से चूकी 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पटरी पर आई गाड़ी, टीआरपी में ऐसा रहा शोज का हाल

Published on: 08 May 2025 | Author: Antima Pal
TRP Report: टीवी शो की 17वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. लंबे समय तक रूपाली गांगुली अभिनीत 'अनुपमा' नंबर वन शो रहा. हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से 'उड़ने की आशा' टीआरपी चार्ट पर नंबर वन पर है. चलिए देखते हैं उन टॉप 5 शो की लिस्ट जिन्होंने अपनी टीआरपी रेटिंग के साथ राज किया है.
टीआरपी में ऐसा रहा शोज का हाल
कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा अभिनीत 'उड़ने की आशा' पहले स्थान पर है. इस हफ्ते इसे 1.9 की टीआरपी रेटिंग मिली है और यह लगातार अपनी इसी जगह पर बना हुआ है. आईपीएल 2025 के कारण शो को मूल संख्याओं पर वापस लौटना मुश्किल लग रहा है. लेकिन अभी तक 'उड़ने की आशा' नंबर वन शो है.
अनुपमा
रूपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' पिछले काफी समय से नंबर वन पर आने के लिए लगातार मेहनत कर रहा है. इस सीरियल को 17वें हफ्ते में 1.9 रेटिंग मिली है. हालांकि अभी 'अनुपमा' को अपने बेहतरीन दिनों में जाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना होगा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ने टीआरपी में बढ़त हासिल की है. सीरियल को 1.8 की टीआरपी रेटिंग मिली है. अरमान के बदले हुए व्यवहार से लेकर रूही की सरोगेसी तक सीरियल के सारे टविस्ट दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं.
जादू तेरी नजर
जैन इबाद खान और खुशी दुबे के सीरियल ने चौथे नंबर पर जगह बना ली है. इस हफ्ते इसकी टीआरपी रेटिंग 1.6 है. यह शो सबसे लंबे समय से चल रहे कुछ सीरियल्स को कड़ी टक्कर दे रहा है.
इन शोज ने बनाई टॉप 10 में जगह
एडवोकेट अंजलि अवस्थी शो टॉप 3 में शामिल था, हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में शो के नंबर में गिरावट देखी गई है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भी 1.5 की टीआरपी रेटिंग के साथ टॉप 10 में शामिल हो गया है. हैरानी की बात ये है कि भाविका शर्मा की शो में वापसी के बावजूद 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी में कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाया है.