'ऑपरेशन सिंदूर' को शर्मनाक बताने पर फवाद खान पर भड़कीं 'अनुपमा', पाक एक्टर की यूं लगा दी क्लास

Published on: 08 May 2025 | Author: Antima Pal
Rupali Ganguly Slams Fawad Khan: 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान पर गुस्सा जाहिर किया, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में भारत के हालिया सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'शर्मनाक हमला' कहा था. फवाद के बयान के बारे में एक समाचार लेख पर अपना रिएक्शन देते हुए रूपाली ने एक्स पर कहा कि तो फिर तो आपका भारतीय फिल्मों में काम करना हमारे लिए भी शर्मनाक था.'
'ऑपरेशन सिंदूर' को शर्मनाक बताने पर फवाद खान पर भड़कीं 'अनुपमा'
उनकी टिप्पणी ने ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी, जिसमें कई नेटिज़न्स ने उनके रुख का सपोर्ट किया और पाकिस्तानी अभिनेता की आलोचना की. बता दें कि फवाद खान, जिन्होंने इससे पहले 'कपूर एंड संस' और 'ऐ दिल है मुश्किल' सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर हमले के बाद पाकिस्तान में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया था.
fawad khan post social media
फवाद की पोस्ट में लिखा था- 'इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदना है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति और आने वाले दिनों में उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं.' उन्होंने आगे कहा- 'सभी से विनम्र निवेदन है कि भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें. बेहतर समझ की जीत हो... इंशाअल्लाह पाकिस्तान जिंदाबाद.'
फवाद के पोस्ट पर लोगों ने किया था गुस्सा जाहिर
माहिरा खान, हनिया आमिर और सजल अली जैसी अन्य पाकिस्तानी हस्तियों ने भी भारत के इस ऑपरेशन को 'कायरतापूर्ण' बताया. ऑपरेशन सिंदूर पीओके में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ एक लक्षित सैन्य कार्रवाई थी. हालांकि फवाद की टिप्पणियों को भारत में कई लोगों ने राष्ट्र-विरोधी माना है, खासकर भारतीय फिल्म उद्योग में उनके पिछले काम को देखते हुए.