IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ हार के बाद प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालीफाई करेगी कोलकाता? जानें पूरा समीकरण

Published on: 08 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, How to KKR Qualify for Playoff: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने KKR की लगातार तीन जीत के सिलसिले को तोड़ दिया और उनकी प्लेऑफ की राह को बेहद मुश्किल बना दिया. अब सवाल यह है कि क्या KKR अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है?
बुधवार (7 मई) को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जवाब में CSK ने आखिरी ओवर में 180 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली. KKR के लिए वैभव अरोड़ा ने 3 विकेट लिए, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था.
प्लेऑफ में KKR का पहुंचने का समीकरण
KKR के लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं है. उन्हें न सिर्फ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि कुछ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. आइए, इसे बिंदुवार समझते हैं:
1. KKR को दोनों मैच जीतने होंगे
KKR को अपने बचे हुए दो मैच - सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. अगर वे एक भी मैच हारते हैं, तो उनका प्लेऑफ का सपना खत्म हो जाएगा.
2. मुंबई इंडियंस को हारना होगा
KKR को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस (MI) अपने बचे हुए दोनों मैच - पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार जाए. अगर MI एक भी मैच जीत लेती है, तो KKR की राह और मुश्किल हो जाएगी.
3. दिल्ली कैपिटल्स को बड़े अंतर से हारना होगा
KKR को यह भी चाहिए कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने दो मैच - पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बड़े अंतर से हार जाए. साथ ही, DC को 15 मई को MI के खिलाफ भी हार का सामना करना होगा.
4. लखनऊ सुपर जायंट्स की हार जरूरी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास अभी तीन मैच बचे हैं. KKR को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए LSG को इनमें से कम से कम दो मैच हारने होंगे.
5. नेट रन रेट का खेल
अगर KKR अपने दोनों मैच जीत लेती है और DC भी 15 अंकों पर रहती है, तो नेट रन रेट (NRR) के आधार पर फैसला होगा. KKR का NRR अभी बेहतर है, जिसके चलते वे चौथे स्थान पर क्वालीफाई कर सकते हैं.