Pakistans HQ-9 Air Defence: पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम हुआ तबाह, वीडियो में देखें चाइनीज माल 'HQ-9' ने पाक आर्मी के मंसूबे किए फेल

Published on: 08 May 2025 | Author: Hemraj Singh Chauhan
पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है. भारत के साथ तनाव के बीच पाक आर्मी के लिए ये बड़ा झटका है. HQ 9 की बात करें तो ये चीन से लिया गया है. ये लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. पाकिस्तान की सुरक्षा के मद्देनजर इसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे पाकिस्तान के मल्टी लेयर्ड डिफेंसे नेटवर्क की मजबूत नींव माना जाता है.
Pakistan’s Air Defence units of HQ-9 air defence missile launchers have suffered heavy damage: Sources pic.twitter.com/fTFvPApA99
— ANI (@ANI) May 8, 2025
HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचने के कई वीडियो सामने आए हैं. भारतीय रक्षा मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात उत्तर और पश्चिम भारत में कई भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की. इसके बाद भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया.
Reportedly, Kamikaze drone striking a target in Lahore.
That makes dashing debut of Kamikaze Drones (made in Bengaluru) in #OperationSindoor!
Reportedly, Pakistan’s Air Defence units of HQ-9 air defence missile launchers have also suffered heavy damage in Bharat's att@cks. pic.twitter.com/5NJmcXvFA0
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) May 8, 2025
भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. ये एयर स्ट्राइक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 ठिकानों पर की गई थी. 25 मिनट तक चले इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. उनके ठिकानों को इस एयर स्ट्राइक में जमींदोज कर दिया.
'पहलगाम हमले का बदला'
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए ये कार्रवाई की. उनका कहना था कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकी ढ़ाचे को खत्म नहीं कर रहा है. इसलिए भारतीय सेना ने अपनी सीमा से ये कार्रवाई की. आप जानते हैं कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कोई एयर स्ट्राइक की.