ड्रोन के अटैक को पाकिस्तान बता रहा है आसमानी बिजली, वीडियो में देखें कैसे पाकिस्तानी अवाम खोल रही पोल

Published on: 08 May 2025 | Author: Garima Singh
Pakistani civilian angry and outraged over Pakistan Army: भारत द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तानी सेना और पुलिस की प्रतिक्रिया से स्थानीय नागरिकों में भारी नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपनी सरकार और पुलिस की कड़ी आलोचना की है.
वीडियो में शख्स कहता है, "वे भारत द्वारा ड्रोन हमले को छिपा रहे हैं और कह रहे हैं कि यह वास्तव में आसमान से बिजली गिरने जैसा था. उन्हें शर्म आनी चाहिए!'
Watch - This civilian exposed Pakistan Army's cowardice so badly.... 😂#Lahore pic.twitter.com/Pa3SV8szlR
— Hinduism_and_Science (@Hinduism_sci) May 8, 2025
वायरल वीडियो ने उजागर की सच्चाई
वायरल वीडियो में शख्स ने खुलासा किया कि उसने रावलपिंडी के उस क्षेत्र में जाने की कोशिश की, जहां भारत ने सुबह-सुबह कथित ड्रोन हमला किया था. उसने कहा, "मैंने जब अंदर जाने की कोशिश की तो पंजाब पुलिस ने मुझे अंदर नहीं जाने दिया. वो कह रहे हैं कि आसमानी बिजली गिरी है. वे हमले की बात मानाने को तैयार ही नहीं हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को Hinduism_and_Science नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसे अब तक 61,100 से अधिक बार देखा जा चुका है। हजारों लोगों ने इसे लाइक किया और वीडियो पर कमेंट भी किया है.