Baba Vanga 2025 Predictions: भारत-पाकिस्तान युद्ध, विनाशकारी भूकंप, यूरोप का विनाश, ये रही 2025 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की पूरी लिस्ट

Published on: 08 May 2025 | Author: Garima Singh
Baba vanga future prediction 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ता तनाव वैश्विक चिंता का विषय बन गया है. 22 अप्रैल को पाककिस्तान आतंकियों द्वारा पहलगाम हमले को अंजाम दिया गया. जिसमे 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सीमा और PoK के आस-पास स्थित आतंकी ठिकानों को 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिये तहस -नहस कर दिया. इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया.
इस बीच महान भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की 2025 के लिए की गई भविष्यवाणियां फिर से चर्चा में है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, वेंगा ने चेतावनी दी थी, "एक ऐसा संघर्ष यूरोप की नींव को हिला देगा.' हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी भारत-पाक तनाव के संदर्भ में प्रासंगिक मानी जा रही है. वेंगा ने 2025 में एक बड़े युद्ध और विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की आशंका जताई थी.
विश्व युद्ध की आशंका
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में 2025 को धरती पर एक भयावह युद्ध का साल बताया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया भू-राजनीतिक तनाव, जिसमें ड्रोन हमले और सीमा पर गोलीबारी शामिल हैं, उनकी भविष्यवाणी को और विश्वसनीय बनाते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह तनाव अनियंत्रित हुआ, तो वैश्विक स्थिरता खतरे में पड़ सकती है. उनकी यह चेतावनी दुनिया में बढ़ती अस्थिरता के बीच और भी गंभीर हो जाती है।
भूकंप ने बरपाया कहर
बाबा वेंगा ने 2025 के लिए विनाशकारी भूकंपों की भी भविष्यवाणी की थी, जो आखिरकार सच साबित हुई. इस साल 28 मार्च को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, इस भीषण भूकंप में 1,700 से अधिक लोगों की मौत हुई. इस आपदा ने थाईलैंड को भी प्रभावित किया, जहां 10 लोगों की जान गई और 100 से अधिक लापता हैं. ये घटनाएं वेंगा की भविष्यवाणियों की सटीकता को रेखांकित करती हैं.
कौन थीं बाबा वेंगा?
बुल्गारिया में 1911 में जन्मीं वांगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा, जिन्हें बाबा वेंगा के नाम से जाना जाता है, 12 साल की उम्र में एक तूफान में अपनी दृष्टि खो बैठी थीं. उन्होंने दावा किया कि इस घटना ने उन्हें भविष्य देखने की शक्ति दी. अमेरिका के 9/11 हमले, राजकुमारी डायना की मौत और कोविड-19 जैसी उनकी भविष्यवाणियां सच हुईं. 1996 में उनकी मृत्यु के बाद भी उनकी भविष्यवाणियां विश्व भर में चर्चित हैं.