The Diplomat OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाका करने आ रही हैं 'द डिप्लोमैट', फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

Published on: 08 May 2025 | Author: Antima Pal
The Diplomat OTT Release: फैंस को नई फिल्मों के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस कड़ी में अगला नाम देशभक्ति की मिसाल पेश करने वाली 'द डिप्लोमैट' का है. बॉक्स ऑफिस पर अपनी कहानी से छाप छोड़ने वाली जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की चर्चा काफी समय से चल रही थी और लगता है अब यह फाइनल हो गई है. चलिए जानते हैं कि 'द डिप्लोमैट' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां रिलीज होने वाली है.
'द डिप्लोमैट' ओटीटी पर कब आएगी?
'द डिप्लोमैट' 14 मार्च 2025 को बॉक्स ऑफिस पर आई थी. इसमें एक्टर जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खतीब जैसी कई एक्ट्रेस ने अहम किरदार निभाए थे. जॉन अब्राहम की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि को आधार बनाकर उज्मा अहमद के पाकिस्तान से भारत लौटने की स्टोरी को बंया किया गया है.
Kayi yuddh apni senaa ke saath jeetey jaate hain, aur kuchh yuddh sirf neeti se! 🇮🇳
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 7, 2025
Witness the power of persuasion & strategy in #TheDiplomat#TheDiplomatTeaser out now.https://t.co/VXj54UyNcu
Releasing worldwide on 7 March.@TheJohnAbraham @sadiakhateeb #BhushanKumar…
9 मई 2025 को निर्देशक शिवम नायर की यह बेहतरीन फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दोपहर 1:30 बजे से ऑनलाइन स्ट्रीम हो जाएगी. आपको बता दें कि 'द डिप्लोमैट' को दर्शकों और यूजर्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला था, जो इसकी सफलता का मुख्य कारण बनी.
'द डिप्लोमैट' का कलेक्शन रिकॉर्ड
सैकनिल्क के अनुसार जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' का बजट करीब 20 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 40 करोड़ रुपए का कारोबार किया. अपने बजट से दोगुनी कमाई करने के कारण 'द डिप्लोमैट' हिट फिल्म बन गई. बड़ी बात यह है कि इस फिल्म का नाम जॉन अब्राहम की सफल देशभक्ति फिल्मों 'सत्यमेव जयते', 'परमाणु', 'फोर्स' और 'रॉ' के क्लब में भी शामिल हो गया है.