IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज को किया शामिल

Published on: 08 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, Nandre Burger replaces Sandeep Sharma: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. चोट के कारण बाहर हुए अपने प्रमुख तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की जगह टीम ने साउथ अफ्रीका के खतरनाक लेफ्ट-आर्म पेसर नांद्रे बर्गर को शामिल किया है. यह घोषणा राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है, क्योंकि बर्गर अपनी रफ्तार और नई गेंद से कमाल करने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 में संदीप शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 10 मैचों में केवल 9 विकेट लिए, जिसमें उनका औसत 40.11 और स्ट्राइक रेट 24.33 रहा. टूर्नामेंट के बीच में ही संदीप को उंगली में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा. उनकी अनुपस्थिति में टीम की गेंदबाजी जिम्मेदारी मुख्य रूप से जोफ्रा आर्चर और वनिंदु हसरंगा पर आ गई थी.
नांद्रे बर्गर को राजस्थान को अपनी टीम में किया शामिल
नांद्रे बर्गर को राजस्थान रॉयल्स ने 3.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. 29 साल के इस साउथ अफ्रीकन गेंदबाज ने पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में खेला है. पिछले सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट झटके थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 14.57 और इकॉनमी रेट 8.53 रहा. बर्गर ने अपने टी20 करियर में अब तक 69 मैच खेले हैं और 77 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका औसत 23.44 और स्ट्राइक रेट 18.1 है. उनकी खासियत है उनकी तेज गति और नई गेंद को स्विंग कराने की क्षमता, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.
राजस्थान रॉयल्स को मिलेगा फायदा
नांद्रे बर्गर का आना राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी को और मजबूती देगा. पिछले साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बावजूद बर्गर ने अपनी काबिलियत से सभी का ध्यान खींचा था. अब एक बार फिर राजस्थान की जर्सी में वह अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. फैंस को उम्मीद है कि बर्गर अपनी रफ्तार और अनुभव से टीम को प्लेऑफ की राह पर ले जाएंगे.