LOC पर पाकिस्तान की लगातार गोलाबारी में 13 की मौत, सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए गए लोग

Published on: 08 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से LOC पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. सीमा पार से आम नागरिकों के घरों को टारगेट किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पुंछ में 13 नागरिकों की जान चली गई , जबकि कुल 59 लोग घायल हुए हैं. MEA के बाहरी प्रचार और सार्वजनिक कूटनीति प्रभाग ने यह जानकारी दी.
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया है. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कुल नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया. पाकिस्तान 25-26 अप्रैल की रात से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से संघर्ष विराम का सहारा ले रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद , पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सीमावर्ती गांवों के निवासी गुरुवार सुबह अपने घरों को लौट आए, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलाबारी के बाद सुरक्षा की तलाश में अपने घरों से भागना पड़ा था. आज लौटे ग्रामीणों के अनुसार, गोलाबारी से आवासीय संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है, लोग अपने पूरे परिवार और पशुओं के साथ क्षेत्रों से भाग रहे हैं.
राजौरी के एक सीमावर्ती गांव के निवासी शैलेश कुमार ने कहा, "हम डर के मारे अपने घर छोड़कर रात में ही भाग गए. दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. दो गोले मेरे घर पर भी गिरे. इसलिए हम यहां से भाग गए . पूरा गांव सुनसान हो गया था और कुछ लोग अपने पशुओं को भी अपने साथ ले गए थे. इस बीच, भारतीय सेना ने 7 और 8 मई की रात को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी का करारा जवाब दिया है.