ऑपरेशन सिंदूर ने अलकायदा को दिया ऐसा घाव कि बौखलाहट में कर दिया जिहाद का ऐलान

Published on: 08 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (AQIS) ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की है. इस पूरे क्षेत्र में नए सिरे से जिहाद का आह्वान किया है. बुधवार (7 मई) को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकवादी बुनियादी ढाँचे को निशाना बनाकर सटीक मिसाइल हमले किए गए. ये हमले जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर किए गए, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद जारी एक बयान में, अल-कायदा ने भारत के साथ संघर्ष को एक धार्मिक दायित्व बताया. अलकायदा समूह ने दावा किया कि क्षेत्र के सभी इस्लामी आतंकवादियों और मुसलमानों के लिए, भारत के खिलाफ मौजूदा युद्ध एक जिहाद "फि सबिल्लाह" या ईश्वर के मार्ग में संघर्ष का गठन करता है. इसने जोर देकर कहा कि अल्लाह के वचन को कायम रखने, इस्लाम और मुसलमानों की रक्षा करने और उपमहाद्वीप में उत्पीड़ितों का समर्थन करने के लिए इस लड़ाई में भाग लेना सामूहिक कर्तव्य है.
Al Qaeda ने भारत सरकार को “भगवा सरकार” कहा और भारत के विरुद्ध व पाकिस्तान के समर्थन में इस्लामिक युद्ध करने की बात की।क्या इस्लाम ये ही सिखाता है? यदि ऐसा है तो हिंदुस्तान का हर नागरिक इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार हैं।#AlQaeda #ISIS — तुम्हारा इस्लामिक आतंकवाद भारत की… pic.twitter.com/6aebr2amNp
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) May 8, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलकायदा की भारत को धमकी
वहीं, अलकायदा समूह ने क्षेत्र के मुसलमानों से इन जरूरी टारगेटों और विश्वासों के समर्थन में लामबंद होने का आग्रह किया है. इसके अलावा अल-कायदा ने यह भी आरोप लगाया कि 6 मई की रात को, भारत सरकार, जिसे समूह ने "भगवा शासन" के रूप में पेश किया, उसने पाकिस्तान के भीतर छह स्थानों पर बमबारी की. इसने दावा किया कि हमलों ने विशेष रूप से मस्जिदों और आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप कई मुस्लिम हताहत हुए और घायल हुए. समूह ने हमलों को भारतीय सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों के निरंतर पैटर्न का हिस्सा बताया है.
अलकायदा के बयान पर भारत सरकार ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
हालांकि, भारत सरकार ने अलकायदा के बयान पर आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सरकार ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर एक टारगेट मिशन था जिसका उद्देश्य सीमा पार से संचालित संगठनों द्वारा उत्पन्न आतंकी खतरों को बेअसर करना था.