Operation Sindoor: क्या है भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम? जिसने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को बना दिया चाइनीज फुलझड़ी

Published on: 08 May 2025 | Author: Garima Singh
S-400 Air Defense System: भारतीय सशस्त्र बलों ने 7-8 मई की रात को पाकिस्तान द्वारा उत्तरी और पश्चिमी भारत के सैन्य ठिकानों पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया. रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज जैसे सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया.
भारत ने अपनी अत्याधुनिक S-400 वायु रक्षा प्रणाली और एंटी-यूएवी तकनीकों का उपयोग कर सभी हमलों को बेअसर किया, जिससे कोई जनहानि या क्षति नहीं हुई. मंत्रालय ने बताया कि हमलों के मलबे को कई स्थानों से बरामद किया गया है, जो पाकिस्तान के इरादों की पुष्टि करता है.
भारतीय सेना का सटीक जवाब
यह घटना भारतीय सेना द्वारा बुधवार सुबह किए गए ऑपरेशन की प्रतिक्रिया में थी, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. 25 मिनट के इस "नपी-तुली और गैर-बढ़ती" मिशन में डीप स्ट्राइक मिसाइलों का उपयोग हुआ. मंत्रालय ने पुष्टि की, "आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है.
इंटरनेशनल बॉर्डर पर बढ़ा तनाव
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी तेज कर दी है, जिसमें कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी में भारी गोलाबारी हुई. मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है.' भारतीय सेना इसका कड़ा जवाब दे रही है, लेकिन तनाव न बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई है.