गलतफहमी ना पाले पाकिस्तान, LoC सीना ताने मुस्तैद खड़े हैं भारतीय सेना के जवान, गिद्ध की तरह रही जा रही है दुश्मन पर नजर

Published on: 07 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे युद्धविराम उल्लंघनों पर कड़ी निगरानी रख रही है. सेना प्रमुख लगातार स्थानीय संरचनाओं के साथ संपर्क में हैं, ताकि पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जवानों को पाकिस्तान के किसी भी हमले का माकूल जवाब देने की पूरी छूट दी गई है.
ऑपरेशन सिंदूर से हिला पाकिस्तान
7 मई 2025 की रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में पांच आतंकी शिविरों पर सटीक निर्देशित विशेष हथियारों से हमला किया. तीनों रक्षा सेवाओं के संयुक्त अभियान में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया. रक्षा अधिकारियों ने कहा, “हमारी कार्रवाई केंद्रित और सटीक थी, जिसका उद्देश्य केवल आतंकी ढांचे को नष्ट करना था.” यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
पाकिस्तान का कायराना हमला
भारत के हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना ने नागरिक क्षेत्रों पर तोपखाने से गोलाबारी शुरू कर दी. पुंछ और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिसे भारतीय सेना गंभीरता से ले रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना की ओर से नागरिकों पर हमला अस्वीकार्य है. हमारी संरचनाएं हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.” भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि वह तनाव बढ़ाने की इच्छुक नहीं है, लेकिन किसी भी आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देगी.
आतंकवाद बर्दाश्त नहीं
ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को रेखांकित किया है. सेना की त्वरित और समन्वित कार्रवाई ने वैश्विक मंच पर भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक क्षमता को प्रदर्शित किया. सेना प्रमुख की सक्रिय निगरानी और संरचनाओं की स्वतंत्रता यह सुनिश्चित करती है कि भारत किसी भी चुनौती के लिए तैयार है.