एयर स्ट्राइक में दफन हुआ कंधार प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर

Published on: 08 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत का ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्ता के कई शहरों पर ड्रोन अटैक हुआ है. इस ऑपरेशन में कंधार प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर मारा गया है. रऊफ असगर IC-814 प्लेन हाई जैक जिसे कंधार प्लेन हाई जैक का मास्टरमाइंड था. रऊफ जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर का भाई था.
यह घटनाक्रम जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख द्वारा जारी किए गए बयान के बाद हुआ है जिसमें उसने पुष्टि की है कि भारतीय हमलों में उसके परिवार के 14 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं. बीबीसी उर्दू की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में अजहर की बड़ी बहन, उसका पति, उसका भतीजा और उसकी पत्नी, एक और भतीजी और पांच बच्चे, साथ ही अजहर की मां और तीन प्रमुख सहयोगी शामिल हैं.
IC-814 हाईजैक
इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 24 दिसंबर 1999 को नेपाल के काठमांडू से दिल्ली आ रही थी. इस प्लेन को 5 आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था. विमान में 176 यात्री सवार थे. विमान को छुटाने के लिए भारत सरकार को 3 आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा था. जिनमें मौलाना मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक), अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर शामिल थे.
ऑपरेशन सिंदूर जारी
पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन अटैक हुए हैं. लाहौर, रावलपिंडी, कराची समेत कई जगहों पर ड्रोन हमले हुए हैं। गुरुवार को कराची में एक विस्फोट हुआ, जिसके कुछ ही घंटों बाद लाहौर के वाल्टन क्षेत्र में एक सैन्य प्रतिष्ठान के निकट तीन विस्फोट हुए. लाहौर में हुए ड्रोन अटैक में 4 जवान घायल हुए हैं