IPL 2025: पाकिस्तान से तनाव की वजह से पंजाब-मुंबई मुकाबले को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, धर्मशाला नहीं अब इस वेन्यू पर खेला जाएगा मैच

Published on: 08 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 11 मई को होने वाला मुकाबला अब धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण BCCI ने इस मैच को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से गुजरात के अहमदाबाद में शिफ्ट करने का बड़ा फैसला लिया है.
पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के चलते 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. इसके कारण धर्मशाला, जम्मू और चंडीगढ़ सहित कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है. इस वजह से मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को धर्मशाला नहीं पहुंच सकी. BCCI ने स्थिति को देखते हुए मैच को धर्मशाला से बाहर ले जाने का फैसला किया. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने इस मैच को अहमदाबाद में आयोजित करने की जिम्मेदारी ली है.
अहमदाबाद क्यों चुना गया?
शुरुआत में मुंबई को वैकल्पिक वेन्यू के रूप में विचार किया गया था लेकिन BCCI ने किसी भी टीम को घरेलू मैदान का फायदा न देने के लिए अहमदाबाद को चुना. GCA के सचिव अनिल पटेल ने पुष्टि की कि BCCI ने उनसे आखिरी समय में मैच आयोजित करने का अनुरोध किया था और वे इसके लिए तैयार हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम अपनी शानदार सुविधाओं के लिए जाना जाता है और यह मैच को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए उपयुक्त है.
दोनों टीमें कैसे पहुंचेंगी अहमदाबाद?
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमें अब दिल्ली के रास्ते अहमदाबाद पहुंचेंगी. एक सूत्र के अनुसार, दोनों टीमें पहले दिल्ली जाएंगी और फिर वहां से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगी. इस बदलाव से दोनों टीमों को अपनी यात्रा योजनाओं में कुछ समायोजन करना होगा लेकिन BCCI ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रा और अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हों.
पंजाब किंग्स का धर्मशाला में प्रदर्शन
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में धर्मशाला को अपने तीन होम मैचों के लिए चुना था. इनमें से पहला मैच 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेला गया, जिसमें PBKS ने 37 रनों से शानदार जीत हासिल की. दूसरा मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है. तीसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ होना था, जो अब अहमदाबाद में खेला जाएगा. धर्मशाला की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने की पंजाब की योजना थी, लेकिन अब उन्हें अहमदाबाद की पिच के हिसाब से रणनीति बनानी होगी.