रोहित शर्मा ने संन्यास के लिए धोनी स्टाइल को अपनाया, रिटायरमेंट के लिए चुना खास पल और ऐतिहासिक मौका

Published on: 07 May 2025 | Author: Garima Singh
Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को चौंका दिया. खास बात यह है कि उनका यह ऐलान 7 मई 2025 को ठीक उसी समय हुआ जब धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा की थी. दोनों ने 19:29 बजे अपनी-अपनी घोषणाएं कीं.
रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "सभी को हेल्लो, मैं यह शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात हे. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूँगा.' वहीं, धोनी ने लिखा था, "19:29 से मुझे रिटायर्ड मान लें।"
Both Dhoni and Rohit retired at 19:29 hrs.
— Forever_ICT (@loyal_cskian) May 7, 2025
THE 2 GREATEST CAPTAINS FOR INDIA pic.twitter.com/nInfNFh1cH
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन
38 साल के रोहित का हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन आलोचनाओं के घेरे में रहा था.पांच टेस्ट की सीरीज में उन्होंने तीन मैच खेले, जिसमें 6.20 की औसत से मात्र 31 रन बनाये थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 10 रहा, और भारत को सभी तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था, लेकिन तब उन्होंने संन्यास की अटकलों को खारिज किया था.
रोहित की कप्तानी और टेस्ट करियर
विराट कोहली के बाद टेस्ट कप्तान बने रोहित ने 24 टेस्ट में भारत की कमान संभाली, जिसमें 12 जीत और 9 हार मिलीं. उनके बल्ले से 67 टेस्ट में 40.57 की औसत से 4301 रन निकले. हालांकि, उनकी कप्तानी में भारत ने 2012 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से गंवाई। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों चली गई.