लाहौर के बाद कराची में ड्रोन अटैक, पाकिस्तानी सेना के कई जवान घायल

Published on: 08 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत का पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन अटैक हुए हैं. गुरुवार को कराची में कई विस्फोट हुआ, जिसके कुछ ही घंटों बाद लाहौर के वाल्टन क्षेत्र में एक सैन्य प्रतिष्ठान के निकट तीन विस्फोट हुए. अब कराची में धमाके की खबर आई है. कराची शहर के शराफी गोथ क्षेत्र में भारत ने ड्रोन अटैक किया है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि भारत ने इजरायली ड्रोन हेरोप का इस्तेमाल किया है. लाहौर में हुए ड्रोन अटैक में 4 जवान घायल हुए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, मियानो, चोर और कराची में ड्रोन हमले हुए हैं.
कराची में विस्फोट पंजाब प्रांत के एक अन्य प्रमुख शहर लाहौर में दिन में वाल्टन रोड इलाके में एक सैन्य हवाई अड्डे के पास हुए तीन विस्फोटों के कुछ ही घंटों बाद हुआ. बताया जा रहा है कि विस्फोट सुबह 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए जिसकी आवाज़ें वाल्टन एयरपोर्ट के नजदीक गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में एक के बाद एक सुनाई दीं. जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, फुटेज में लोग घबराकर अपने घरों से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, और प्रत्यक्षदर्शियों ने हवा में धुएं के बादल उठते हुए देखे हैं.
विस्फोट के बाद आपातकालीन सायरन बजने लगे और पुलिस तथा अग्निशमन दल के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. यह इलाका लाहौर के पॉश सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और लाहौर आर्मी कैंटोनमेंट के पास स्थित है. प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि ये विस्फोट पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हुए, हालांकि विस्फोटों के पीछे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.