IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबले में बारिश बिगाड़ेगी मुकाबले का खेल! जानें कैसी होगी धर्मशाला की पिच

Published on: 08 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, PBKS vs DC: IPL 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 8 मई को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं, इसलिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
हालांकि, पिछले कुछ मैचों में हमें बारिश देखने को मिली है और ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या इस मुकाबले में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर इस मुकाबले के लिए धर्मशाला में मौसम कैसा रहने वाला है.
मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा धर्मशाला मौसम
मुकाबले से पहले सभी की नजरें धर्मशाला के मौसम पर टिकी हैं. एक्यूवेदर के अनुसार, 8 मई को धर्मशाला में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. दोपहर में बारिश की संभावना है, जो खेल शुरू होने से पहले कुछ चिंता बढ़ा सकती है. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि शाम को मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे पूरा मैच होने की संभावना है. अगर बारिश रुक-रुक कर होती है, तो देरी या ओवरों में कटौती हो सकती है.
कैसी होगी धर्मशाला की पिच
धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम अपनी खूबसूरत वादियों के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच के लिए भी जाना जाता है. यहां की पिच आमतौर पर सपाट होती है, जो बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने का मौका देती है. हालांकि, ठंडे मौसम और बारिश की वजह से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग मिल सकती है. स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है. दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी, क्योंकि दूसरी पारी में ओस के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है.
प्लेऑफ के लिए पंजाब की उम्मीदें
पंजाब की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में है. 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार और 1 बेनतीजा मैच के साथ PBKS पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. अगर पंजाब इस मुकाबले में दिल्ली को हरा देती है, तो वे IPL 2025 की नॉकआउट स्टेज में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है. पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों संतुलित हैं, और वे इस मौके को भुनाने के लिए बेताब होंगे.