पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर किया ढेर, अंधेरे का फायदा उठाकर कर रहा था इंटरनेशल बॉर्डर पार

Published on: 08 May 2025 | Author: Princy Sharma
BSF Killed Pakistani Intruder: पाकिस्तान की नापाक हरकतें एक बार फिर सामने आई हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान, 7-8 मई की रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया.
BSF जवानों ने उस घुसपैठिए को देखा जब वह जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहा था और अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा सुरक्षा की बाड़ की ओर बढ़ रहा था. जैसे ही जवानों ने उसे चुनौती दी, उसने रुकने की कोशिश नहीं की, जिसके बाद सतर्क BSF जवानों ने फायरिंग कर दी. सुबह होने पर उसका शव पुलिस को सौंप दिया गया.
Border Security Force has neutralized a Pakistani intruder in Punjab's Ferozpur sector on the intervening night of May 7-8: Sources
— ANI (@ANI) May 8, 2025
The Pakistani intruder was observed crossing the International Border purposefully and moving towards border security fence taking advantage of… pic.twitter.com/u7MGLGLptX
'ऑपरेशन सिंदूर'
यह घटना ऐसे समय हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही भारी तनाव है. कुछ ही दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की थी.
पाकिस्तानी नागरिक को BSF ने हिरासत में लिया
इससे पहले इसी हफ्ते पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक और पाकिस्तानी नागरिक को BSF ने हिरासत में लिया. उसकी पहचान मुहम्मद हुसैन के रूप में हुई है. उसे पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हुसैन के पास से एक पाकिस्तानी पहचान पत्र और थोड़े पैसे बरामद हुए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में उसने दावा किया है कि वह गलती से सीमा पार कर गया और उसे सटीक लाइन ऑफ कंट्रोल की जानकारी नहीं थी. उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और शुरुआती जांच में किसी आतंकी या जासूसी गतिविधि से उसका संबंध नहीं पाया गया है.
इन घटनाओं से साफ है कि भारत की सीमा पर खतरा लगातार बना हुआ है, लेकिन BSF के जवान चौकन्ने हैं और किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं.