नीट यूजी का एग्जाम देने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये जरुरी अपडेट, ड्रेस कोड से बैन आइटम तक जानें सबकुछ

Published on: 03 May 2025 | Author: Garima Singh
NEET 2025 exam: कल यानी 4 मई को नीट यूजी की परीक्षा होने वाली है. NTA ने इस बाबत पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश के मुताबिक उम्मीदवारों को ड्रेस कोड फॉलो करना होगा.
इसके साथ ही एग्जाम में कई चीजों को लेकर जाने पर मनाही है. आइए इसे अच्छे से जान लेते हैं. इन नियमों का पालन न करने पर परीक्षा में प्रवेश रद्द हो सकता है.
एग्जाम सेंटर पर क्या लेकर जाएं
एडमिट कार्ड: इस पर आवेदन के समय अपलोड की गई पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाई होनी चाहिए.
पासपोर्ट साइज फोटो: उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए, जो आवेदन पत्र वाली फोटो से मेल खाए.
वैध फोटो पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, या फोटोयुक्त 12वीं का एडमिट कार्ड.
PwBD प्रमाण पत्र (यदि लागू): सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी.
NTA ने स्पष्ट किया, “इन दस्तावेजों, विशेषकर एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र के बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”
सख्त ड्रेस कोड
परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारू सुरक्षा जांच के लिए ड्रेस कोड नियम निर्धारित किए गए हैं:
हल्के रंग के आधे आस्तीन वाले कपड़े पहनें; लंबी आस्तीन या भारी कपड़े वर्जित हैं.
जूते की अनुमति नहीं; केवल कम ऊँची एड़ी वाले सैंडल पहनें.
पारंपरिक/धार्मिक पोशाक पहनने वाले दोपहर 12:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचें.
आभूषण, घड़ियां, ब्रोच, जींस, या धातु की वस्तुएं न पहनें.
किन चीजों पर है बैन?
परीक्षा हॉल में निम्नलिखित वस्तुएं ले जाना मना है:
लिखित नोट्स, अध्ययन सामग्री, कैलकुलेटर, पेन, ज्यामिति बॉक्स.
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, कैमरा.
खाद्य पदार्थ, पानी की बोतलें, वॉलेट, टोपी, धातु के आभूषण.
परीक्षा दिवस के नियम
उम्मीदवारों को दोपहर 1:30 बजे से पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. केवल आवंटित सीट पर बैठें और ओएमआर शीट जमा किए बिना हॉल न छोड़ें. कदाचार पर सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत कार्रवाई होगी. उम्मीदवारों को उपस्थिति पत्रक पर दो बार हस्ताक्षर और टेस्ट बुकलेट की जांच करनी होगी.
(नोट- ये जानकारी NTA द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक दी गई है. लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशानिर्देशों का ही पालन करें.)