LOC Firing: पहलगाम हमले के बाद सीमा पर तनाव चरम पर, पाकिस्तान ने 10वें दिन भी तोड़ा सीजफायर; फायरिंग से गांवों में दहशत

Published on: 04 May 2025 | Author: Ritu Sharma
LOC Firing: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया है. इसी बीच पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन भी नियंत्रण रेखा (LOC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, नौशेरा, मेंढर, सुंदरबनी और अखनूर जैसे इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया.
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. भारत ने शनिवार को पाकिस्तान से सभी आयात, मेल और पार्सल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा, पाकिस्तान के जहाजों को भारतीय बंदरगाहों के इस्तेमाल से भी रोक दिया गया है.
नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको से मुलाकात के दौरान आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया और अफ्रीकी देशों के समर्थन का आभार जताया. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी वैश्विक समुदाय से आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाने की अपील की.
पाक का मिसाइल परीक्षण और भारत की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ने शनिवार को 450 किमी रेंज की अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. भारत ने इसे 'उकसावे वाली लापरवाही' बताया. जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय जहाजों पर अपने बंदरगाहों से प्रतिबंध लगा दिया है.
सीजफायर उल्लंघन का पुराना रिकॉर्ड
बताते चले कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने का लंबा इतिहास है. 2018 में 2140, 2019 में 3479 और 2020 में 5133 बार LOC पर फायरिंग की गई थी. 2025 में अब तक 15 बार उल्लंघन हो चुका है. वहीं 3 घुसपैठ की कोशिशों में 7 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता
इसके अलावा, सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी महिला को अवैध रूप से शरण देने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं श्रीनगर, कोलंबो और अन्य जगहों पर तलाशी अभियान जारी है.