OFSS Bihar 11th Admission 2025: 11वीं में लेना है एडमिशन? ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Reepu Kumari
ofss bihar 11th admission 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने सत्र 2025 के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (ओएफएसएस) के तहत कक्षा 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. पात्र उम्मीदवार 24 अप्रैल, 2025 को या उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.net से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं . जमा करने की अंतिम तिथि 3 मई, 2025 है. सभी श्रेणियों के लिए 350 रुपये का आवेदन शुल्क लागू है और इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन करना होगा.
3 मई, 2025 को ऑनलाइन आवेदन की अवधि समाप्त होने के बाद, बीएसईबी पहली मेरिट सूची जारी करेगा, जो छात्रों के अंकों और उनकी संबंधित आरक्षण श्रेणियों के आधार पर होगी. कुल तीन मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएंगी. यदि किसी छात्र का नाम तीनों लिस्ट में से किसी में भी नहीं आता है, तो उनके पास स्पॉट एडमिशन का अवसर होगा.
कैसे करें
चरण 1: OFSS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
चरण 2: होम पेज पर 'बिहार OFSS 11वीं एडमिशन 2025' के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: एक नई विंडो खुलेगी जिसमें उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण पूरा करना होगा.
चरण 4: पंजीकरण करने के बाद अपने खाते में लॉग इन करें.
चरण 5: आवेदन पत्र पूरा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
चरण 6: 'सबमिट' दबाएँ और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
चरण 7: भविष्य में संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
इससे पहले, बीएसईबी ने 29 मार्च, 2025 को कक्षा 10 (मैट्रिक) के परिणाम घोषित किए थे. परीक्षा में बैठने वाले 15,58,077 छात्रों में से 12,79,294 छात्र पास हुए, जबकि 2,78,783 फेल हुए. कुल मिलाकर पास प्रतिशत 82.11 प्रतिशत रहा.
मैट्रिक परीक्षा में 7,52,685 पुरुष अभ्यर्थी बैठे, जिनमें से 6,29,620 उत्तीर्ण हुए और 1,23,065 अनुत्तीर्ण हुए. इसके अलावा 8,05,392 छात्राएं परीक्षा में बैठीं, जिनमें से 6,49,674 उत्तीर्ण हुईं और 1,55,718 अनुत्तीर्ण रहीं. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.67 प्रतिशत रहा.
मेरिट लिस्ट और चयन प्रक्रिया
छात्रों के लिए स्कूल और कॉलेज के आवंटन को निर्धारित करने में मेरिट लिस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मेरिट लिस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को स्कूल और कॉलेज आवंटित किए जाएंगे. अंतिम चयन 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.