Tamil Nadu SSLC Class 10 Result: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10वीं के रिजल्ट, कुल 93.80 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

Published on: 16 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Tamil Nadu SSLC Class 10 Result: तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) ने आज सुबह 9 बजे SSLC परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब TNDGE की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. TN SSLC 2025 बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च. 2025 से 15 अप्रैल. 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.
कुल 9.13.084 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. जिनमें 4.46.471 लड़के और 4.40.499 लड़कियां शामिल थीं.
तमिलनाडु कक्षा 10 परिणाम 2025: अपना परिणाम कैसे जांचें?
- तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं .
- "TN SSLC Class Xth Std Results" पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
- "अंक प्राप्त करें" पर क्लिक करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
टीएन एसएसएलसी कक्षा 10 परिणाम: पिछले वर्ष का प्रदर्शन
2024 में. 8.94.264 छात्र तमिलनाडु एसएसएलसी कक्षा 10 परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.55 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
लड़कियों ने 94.53 प्रतिशत उत्तीर्णता के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया; लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.58 प्रतिशत रहा.
अपडेट जारी है...