पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का किया भंडाफोड़, 85 किलो हेरोइन बरामद कर तस्करी मॉड्यूल को किया ध्वस्त

Published on: 16 May 2025 | Author: Princy Sharma
Punjab Police Recover Heroin: पंजाब पुलिस ने इस साल की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी की है. पुलिस ने शुक्रवार को 85 किलो हेरोइन बरामद की, जो एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी रैकेट से जुड़ी थी. इस रैकेट का संचालन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और एक ब्रिटेन-आधारित ड्रग हैंडलर, लाली, कर रहे थे. पंजाब के अमृतसर जिले के भित्तेवाद गांव के निवासी अमरजोत सिंह को गिरफ्तार कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया गया, जो ISI से जुड़े इस तस्करी नेटवर्क का स्थानीय ऑपरेटर था.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, '@TarnTaranPolice ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जुड़े एक ISI नियंत्रित नशा तस्करी रैकेट का खुलासा किया, जो UK में बैठे ड्रग हैंडलर लाली द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था. अमरजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया और 85 किलो हेरोइन बरामद की गई.'
85 किलो हेरोइन बरामद
अमरजोत सिंह, जो तस्करों से ड्रग्स मंगवा कर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था,उसने अपनी भित्तेवाद गांव स्थित घर को तस्करी के लिए एक प्रमुख ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया. पुलिस ने तीन बड़े कंसाइनमेंटों की बरामदगी की जानकारी दी, जिनमें से एक 5 किलो हेरोइन को अमरजोत के कब्जे से और 40 किलो हेरोइन को उसकी घर की वॉशिंग मशीन से बरामद किया गया. वहीं, 40 किलो हेरोइन और रक सराय गांव में तस्करों के ठिकाने से बरामद की गई.
पंजाब पुलिस ने दी मामले की जानकारी
पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा, 'यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है और यह इस बात का संकेत है कि हम एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जूझ रहे हैं जो बेहद जटिल और संगठित है.' वहीं, पंजाब सरकार के तहत चलाए जा रहे युद्ध नशे के खिलाफ अभियान के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नशा मुक्ति यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा पंजाब के हर गांव और वार्ड में जाएगी और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेगी.