दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, वीडियो में देखें कैसे तेज हवाओं के साथ हो रही है झमाझम बारिश

Published on: 16 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम ने अचानक पलटा खाया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली. तेज हवाओं और भारी बारिश ने दिल्ली के कई हिस्सों को तरबतर कर दिया, जिससे तापमान में कमी आई और वातावरण सुहावना हो गया. जहां पिछले कुछ दिनों से दिल्लीवासी तपती गर्मी और उमस से परेशान थे. लेकिन आज दोपहर बाद मौसम ने करवट ली. बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवाएं चलीं और इसके बाद भारी बारिश शुरू हो गई.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर में बारिश और 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (16 मई) को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार की शाम को दिल्ली के कई इलाकों में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी.
#WATCH | Delhi witnesses sudden rain showers
— ANI (@ANI) May 16, 2025
Visuals from Raisina Hill https://t.co/wyA1dkbE2J pic.twitter.com/TlqbupM7PP
IMD ने जताई थी हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना
हालांकि, इससे पहले मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई थी. वहीं, तापमान में और गिरावट की उम्मीद है, जो दिल्लीवासियों के लिए सुखद रहेगा. वहीं, इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम सुहाना हुआ, जिससे लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी!
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से एक एडवाइजरी की गई है. जिसमें यात्रियों को कहा गया है कि दिल्ली में खराब मौसम के कारणों से उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है. एयरपोर्ट की ज़मीनी टीमें यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित अनुभव देने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. इस दौरान यात्रियों से कहा गया है कि पैसेंजर्स समय बचाने और देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करें. साथ ही फ्लाइट्स की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.