Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: तो क्या खत्म हो जाएगी अरमान-अभिरा की कहानी? 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएगा 6 साल का लीप

Published on: 16 May 2025 | Author: Antima Pal
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक बार फिर चर्चा में है. रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला अभिनीत इस शो में जल्द ही छह साल का बड़ा लीप आने वाला है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो ने दर्शकों को आने वाली कहानी की झलक दिखाई है, जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह और निराशा दोनों पैदा कर दी है. खबरों के मुताबिक इस लीप के बाद अरमान और अभिरा की प्रेम कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच सकती है और कुछ सूत्रों का दावा है कि उनकी कहानी पूरी तरह खत्म भी हो सकती है.
तो क्या खत्म हो जाएगी अरमान-अभिरा की कहानी?
प्रोमो में दिखाया गया है कि अरमान (रोहित पुरोहित) अब वकालत छोड़कर एक रेडियो जॉकी बन चुके हैं. दूसरी ओर, अभिरा (समृद्धि शुक्ला) से उनकी राहें जुदा हो चुकी हैं. उनकी बेटी पूकी अब बड़ी हो चुकी है, जो कहानी में नया आयाम जोड़ेगी. खबरों की मानें तो इस लीप के बाद अरमान की जिंदगी में एक नई महिला की एंट्री होगी, जिससे अभिरा का दिल टूट जाएगा. यह नया ट्विस्ट दर्शकों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है, क्योंकि अरमान और अभिरा की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया है.
Precap - 6 yrs leap
— ᗩS ♡ (@Singhalpita) May 16, 2025
My Abhira is all alone 🥺#yrkkh #Samridhiishukla #RohitPurohit #Abhimaan pic.twitter.com/fcRJi40Apr
इसके अलावा शो में एक किरदार की मौत की भी खबरें सामने आ रही हैं. हाल के एपिसोड्स में अभिरा को गंभीर हालत में दिखाया गया है, जिसके बाद कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया गया कि अरमान उसे मृत मान लेगा. हालांकि यह केवल अभिरा का सपना है या हकीकत, यह आने वाले एपिसोड्स में ही साफ होगा. कुछ फैंस का मानना है कि यह ट्विस्ट शो को और रोमांचक बनाएगा, जबकि कुछ इस बार-बार के जुदाई वाले ट्रैक से निराश हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएगा 6 साल का लीप
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हमेशा से अपने भावनात्मक ड्रामे और ट्विस्ट्स के लिए जाना जाता है. इस लीप के साथ शो के निर्माता एक बार फिर दर्शकों को बांधने की कोशिश कर रहे हैं. क्या अरमान और अभिरा की कहानी वाकई खत्म हो जाएगी या यह एक नई शुरुआत होगी? यह जानने के लिए फैंस को आने वाले एपिसोड का इंतजार करना होगा.