Dhamaal 4: 'पागलपन वापस आ गया...', एक बार फिर अजय देवगन-अरशद वारसी 'धमाल' मचाने को तैयार, एक्टर ने शेयर की पोस्ट

Published on: 10 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Dhamaal 4: बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फ्रैंचाइज धमाल अपनी चौथी फिल्म के साथ वापस आ रही है. पहला शेड्यूल अजय देवगन, संजय मिश्रा, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजीदा शेख, अंजलि आनंद और उपेंद्र लिमये के साथ महाराष्ट्र में शुरू हुआ था. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज ने किया है.
'रेड 2' में ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल निभाने वाले अजय देवगन अब 'धमाल 4' में अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट करने के लिए तैयार है. जी हां फिल्म धमाल 4 की अनाउंसमेंट हो गई है. बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फ्रैंचाइजी में से एक धमाल अपने चौथे पार्ट के साथ वापसी कर रही है. महाराष्ट्र में कलाकारों के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. अटकलों के बीच 'धमाल 4' के मेकर्स ने आज आधिकारिक तौर पर इसकी अनाउसमेंट कर दी है.
महाराष्ट्र के मालशेज घाट पर शुरू हुई शूटिंग
'धमाल 4' की शूटिंग महाराष्ट्र के मालशेज घाट पर शुरू हो गई है. अजय देवगन, संजय मिश्रा, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजीदा शेख, अंजलि आनंद और उपेंद्र लिमये फिल्म में नजर आने वाले हैं. अभिनेताओं के साथ निर्देशक इंद्र कुमार, निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अशोक ठाकेरिया और सह-निर्माता शिव चनाना सेट पर मौजूद थे. धमाल की टीम में रवि किशन और विजय पाटकर भी शामिल हैं.
'पागलपन वापस आ गया है'
अजय देवगन ने सेट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'पागलपन वापस आ गया है! #धमाल 4 की धमाकेदार शुरुआत - मालशेज घाट शेड्यूल पूरा, मुंबई शेड्यूल शुरू! हंसी का दंगल शुरू हो गया.' बता दें कि गुलशन कुमार और टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स के सहयोग से, टी-सीरीज फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल, पैनोरमा स्टूडियोज प्रोडक्शन प्रस्तुत करते हैं. 'धमाल 4' इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित, अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक द्वारा निर्मित है.
इस बार संजय दत्त नहीं आए वापस
फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा होना बाकी है. 'धमाल फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत 2007 में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी के साथ हुई थी. सीक्वल के लिए 2011 में गिरोह फिर से एकजुट हुआ. अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ फ्रैंचाइजी के कलाकारों में बदलाव हुआ. इस बार संजय दत्त वापस नहीं आए है. इंद्र कुमार ने 2019 में टोटल धमाल का निर्देशन किया था.