Pahalgam Attack: भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और झटका, पाकिस्तानी फ्लाइट के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
India closed its airspace for Pakistan flights: पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र से भारतीय उड़ानों को रोकने के छह दिन बाद, भारत ने भी उसी तरह का कदम उठाकर जवाब दिया है. भारत ने बुधवार (30 अप्रैल) को NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर पाकिस्तान द्वारा संचालित विमानों, एयरलाइनों और सैन्य उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है.
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, जिसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह 'कश्मीर रेजिस्टेंस' ने अंजाम दिया. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पाकिस्तान ने किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है.
पाकिस्तान के विमानों को अब दक्षिण-पूर्व एशिया और ओशिनिया जैसे क्षेत्रों में जाने के लिए भारत का हवाई क्षेत्र पार करना मुश्किल होगा. इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तानी एयरलाइनों को लंबी और महंगी उड़ानों का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति और भी कमजोर हो सकती है.
भारत की अन्य कड़ी प्रतिक्रिया
भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़ी कार्रवाइयाँ की हैं:
इंडस वॉटर ट्रीटी की निलंबन: भारत ने 1960 में हुए सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है.
वाघा-अटारी सीमा का बंद होना: भारत ने वाघा-अटारी सीमा को बंद कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच सड़क मार्ग से होने वाली आवाजाही रुक गई है.
पाकिस्तानी राजनयिकों का निष्कासन: भारत ने पाकिस्तान के सैन्य और वाणिज्यिक राजनयिकों को 'अस्वीकार्य व्यक्ति' घोषित कर दिया है और उन्हें 48 घंटों के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है.
वीजा रद्दीकरण: भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए जारी सभी SAARC वीजा रद्द कर दिए हैं.
पाकिस्तान सरकार ने इससे पहले बुधवार को दावा किया था कि उसके पास ‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’ है कि भारत नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार सैन्य कार्रवाई करने जा रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ जाएगा.