Girija Vyas Death: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का निधन, पूजा के दौरान आग में थीं झुलसीं, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published on: 01 May 2025 | Author: Garima Singh
Dr Girija Vyas passed away: राजस्थान की पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का गुरुवार, 1 मई को निधन हो गया. एक दुखद हादसे में आग लगने से वह बुरी तरह झुलस गई थीं और उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गई है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
डॉ. गिरिजा व्यास का निधन आग लगने की घटना के कारण हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. इलाज के बावजूद उन्हें बचाया न सका. उनके असमय निधन ने राजस्थान की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ा शून्य छोड़ दिया है.
अशोक गहलोत का भावुक संदेश
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है.' उन्होंने शिक्षा, राजनीति और समाज सेवा में उनके योगदान को याद किया.
अशोक चांदना की संवेदना
कांग्रेस नेता अशोक चांदना ने लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.' उन्होंने उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
हनुमान बेनीवाल की श्रद्धांजलि
हनुमान बेनीवाल ने कहा, “राजस्थान ने एक अच्छा नेता खो दिया. वे न केवल एक प्रखर वक्ता और कुशल प्रशासक थीं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा.” उन्होंने उनके लंबे राजनीतिक अनुभव को प्रेरणादायक बताया.
डोटासरा का शोक संदेश
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “गिरिजा जी का निधन कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, कांग्रेस पार्टी और प्रदेश की प्रगति में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा.” उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
बीजेपी की ओर से श्रद्धांजलि
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने लिखा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत शोकजनक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।” उनके निधन पर बीजेपी ने भी गहरा दुख जताया.