WAVES 2025: अगले 2 वर्षों में 850 करोड़ का निवेश करेगा YouTube, तीन वर्षों में क्रिएटर्स को दे चुका है 21000 करोड़

Published on: 02 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
WAVES 2025: गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. भारत में बढ़ती क्रिएटर इकोनॉमी को और तेज करने के लिए अगले दो वर्षों में यूट्यूब 850 करोड़ का निवेश करेगा. वेव्स 2025 के दौरान यूट्यूब के सीईओ ने कहा कि कंपनी ने पिछले तीन सालों में ही भारतीय क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और मीडिया कंपनियों को 21,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
वेव्स 2025 के उद्घाटन के दिन यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने भारत के क्रिएटर्स को उभारने की बात कही. उन्होंने बताया कि पिछले साल भारत में 100 मिलियन से ज्यादा चैनलों ने कंटेंट अपलोड किया, जिनमें से 15,000 से ज्यादा चैनलों के सब्सक्राइबर एक मिलियन से ज्यादा हो गए. बता दें कि पिछले साल भारत में बनाए गए कंटेंट को देश के बाहर के दर्शकों ने 45 बिलियन घंटे तक देखा.
वेव्स 2025 बनाएगा ग्लोबल सेंटर:
नील ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे यूट्यूब ने इन क्रिएटर्स को अपने जुनून को एक सफल बिजनेस में बदलने में मदद की. वेव्स 2025 की टैगलाइन कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज है जो दुनिया भर के क्रिएटर्स, स्टार्टअप्स, इंडस्ट्री लीडर्स और पॉलिसी मेकर्स को एक साथ लाकर भारत को मीडिया, एंटरटेनमेंट और डिजिटल इनोवेशन के लिए एक ग्लोबल सेंटर के तौर पर स्थापित करने के लिए तैयार है.
#Waves एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है जहां हर कलाकार, हर युवा एक नए आइडिया के साथ क्रिएटिव वर्ल्ड के साथ जुड़ेगा. इस ऐतिहासिक एवं शानदार शुरुआत के लिए देश-विदेश से जुटे आप सभी महानुभावों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ. pic.twitter.com/8VCsM0FraR
— DD News UP (@DDNewsUP) May 1, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में वेव्स सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह अपनी तरह का पहला ग्लोबल ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट है. कंटेंट क्रिएशन इकोनॉमी पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि भारत में कंटेंट बनाने और दुनिया के लिए कंटेंट बनाने का समय आ गया है. वर्तमान युग भारत में ऑरेंज इकोनॉमी के उदय का समय है.