IPL 2025 Purple Cap: 'पर्पल कैप' पर घमासान, जोश हेजलवुड को पछाड़ जीटी के प्रसिद्ध कृष्णा निकले आगे

Published on: 02 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025 PURPLE CAP: गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के साथ पर्पल कैप की रेस में फिर से बढ़त हासिल कर ली है. 2 मई 2025 को खेले गए हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 1 विकेट लेकर पूरे सीजन में 18 विकेट झटकने के साथ आरसीबी के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया है.
बेहतर इकॉनमी रेट के कारण प्रसिद्ध को पहला स्थान मिला है. जो टाई-ब्रेकर के रूप में निर्णायक साबित हुआ. जोश हेजलवुड, जो पहले नंबर पर थे, अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं बोल्ट 16 विकेटके साथ तीसरे नंबर पर हैं.
पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे निकले प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन में अपनी गति और सटीकता से बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है. 18 विकेट के साथ उन्होंने न केवल अपनी टीम गुजरात टाइटन्स को मजबूती दी, बल्कि पर्पल कैप की दौड़ में भी अपनी स्थिति को और मजबूत किया.
शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज
प्रसिद्ध के इस प्रदर्शन ने आईपीएल 2025 की शीर्ष विकेट लेने वालों की सूची में बड़ा बदलाव किया है. जोश हेजलवुड, जो पहले शीर्ष पर थे, अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं बोल्ट 16 विकेटके साथ तीसरे नंबर पर हैं.