सैफ अली खान को तैमूर को अपनी कौन सी फिल्म दिखाना पड़ा महंगा, ऐसा क्या हुआ कि बेटे से मांगी माफी?

Published on: 02 May 2025 | Author: Princy Sharma
Saif Ali Khan Apologises To Taimur: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में एक मजेदार खुलासा किया है, जिसने फैंस को चौंका भी दिया और हंसा भी दिया. नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर ‘ज्वेल थीफ’ के को-स्टार जयदीप अहलावत के साथ बातचीत में सैफ ने बताया कि उनके 9 साल के बेटे तैमूर को उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ बिल्कुल पसंद नहीं आई और इसके लिए उन्होंने अपने बेटे से माफी भी मांगी थी.
सैफ अली खान ने कहा, 'मैंने उसे (तैमूर को) हाल ही में ‘आदिपुरुष’ दिखाई. थोड़ी देर बाद उसने मुझे एक अजीब सी नजर से देखना शुरू कर दिया. फिर मैंने खुद ही कहा, हां, सॉरी. तो उसने जवाब दिया, ठीक है. उसने मुझे माफ कर दिया.'
'आदिपुरुष' को लेकर विवाद
जानकारी के लिए बता दें, ‘आदिपुरुष’ रामायण पर बेस्ड फिल्म थी, जिसमें सैफ अली खान ने रावण यानी लंकेश का किरदार निभाया था और प्रभास भगवान राम की भूमिका में थे. यह फिल्म अपने वीएफएक्स, संवाद और स्क्रिप्ट को लेकर काफी विवादों और आलोचनाओं का शिकार रही थी.
जयदीप अहलावत ने किया किस्सा शेयर
इसी बातचीत में जयदीप अहलावत ने एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि जब वह करीना कपूर के साथ फिल्म ‘जाने जान’ की शूटिंग कर रहे थे, तब तैमूर सेट पर आए थे. तैमूर ने जयदीप से बड़ी गर्मजोशी से बात की और पूछा, 'आप इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हो क्या?' जयदीप इस मासूम सवाल से हैरान और खुश हो गए. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं सोचने लगा, ये सवाल आया कहां से?'. फिलहाल, सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.