Gurugram Rains: बेमौसम बारिश ने गुरुग्राम में मचाया तांडव, सड़कें बनी 'वाटर पूल', घंटों रेंगती रही कारें

Published on: 02 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Traffic Jams In Gurugram: गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी. कई इलाकों में पानी इतना भर गया की ऑफिस जाने वालों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन रेंगते नजर आए और कई जगहों पर ट्रैफिक पूरी तरह से थम गया.
सबसे ज्यादा परेशानी उन इलाकों में हुई जहां पानी भर गया था और लोगों का जीना मुश्किल हो गया था. नारसिंहपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन, बसई रोड, सेक्टर 10, झारसा चौक, सेक्टर 4, 7, 9, 48 और 57. इसके अलावा हनुमान चौक, ढंकोट, फाजिलपुर चौक, वटीका चौक, सुभाष चौक, बघतावर चौक, जैकबपुरा, सदर बाजार, महावीर चौक और डूंडाहेरा में भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
यातायात विभाग और प्रशासन अलर्ट पर
पुलिस और ट्रैफिक कर्मी पानी भरे सड़कों पर खड़े होकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि नगर निगम के कर्मचारी नालों की सफाई में जुटे हुए थे ताकि पानी जल्द से जल्द निकल सके. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर रेंगती गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं, जबकि हीरो होंडा चौक, राजीव चौक और IFFCO चौक पर भी भारी जाम की स्थिति रही.
#WATCH | Delhi-NCR witnesses traffic congestion as several trees were uprooted, and vehicles broke down amid heavy waterlogging, due to a rainstorm earlier today.
— ANI (@ANI) May 2, 2025
Visuals from Gurugram. pic.twitter.com/ABy5a2MZrM
दिल्ली में भी बिगड़े हालात
दिल्ली में भी बारिश के बाद हालात गंभीर हो गए. मिंटो रोड और एयरपोर्ट रोड जैसे अहम स्थानों पर जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाओं से यातायात प्रभावित हुआ. कई वाहन पानी में फंस गए जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मजनू का टीला क्षेत्र का दौरा कर जलनिकासी और सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, 'दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव अब भी एक गंभीर समस्या है, जिसका मुख्य कारण जाम नालियां और खराब सड़कें हैं. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां नालों की सफाई और सड़क मरम्मत का कार्य समय रहते शुरू करें.'