दिल्ली-NCR में मौसम बदलते ही एक झटके में गिर गई 1.5 टन AC की कीमत, अब मिलेगा इतने में

Published on: 02 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Flipkart Summer Sale 2025: उत्तर भारत में गर्मी चरम पर है. हालांकि, बारिश और आंधी-तूफान ने पारा गिरा दिया है लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से सूरज अपना रूप दिखाएगा. गर्मी से बचने का सबसे अच्छा तरीका एसी है. घर के अंदर एसी आपको गर्मी से बचा सकता है. नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय सबसे अच्छा है. फ्लिपकार्ट पर सासा सेल शुरू हो गई है और यहां से एसी को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.
सेल के तहत 1.5 टन का स्प्लिट एसी काफी धमाकेदार डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. अगर आपका बजट INR 30,000 तक या उससे कम है तो इससे बेहतर ऑप्शन आपके लिए और कुछ नहीं हो सकता है.
एलजी 1.5 टन स्प्लिट एसी:
SASA सेल के दौरान एलजी स्प्लिट एसी को कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. 1.5 टन डुअल इनवर्टर स्प्लिट एसी को INR 84,990 के बजाय 55% डिस्काउंट के साथ INR 37,690 में खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर के साथ INR 1,000 की बचत होगी. साथ ही INR 5,600 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
गोदरेज 1.5 टन स्प्लिट एसी:
5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग वाला 1.5 टन स्प्लिट एसी INR 45,900 में लिस्टेड है. 29% डिस्काउंट के साथ इसे INR 32,490 में खरीदा जा सकेगा. बैंक ऑफर के साथ INR 1,000 की बचत होगी. साथ ही INR 5,600 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
वोल्टास 1.5 टन स्प्लिट एसी:
अगर आप वोल्टास एसी खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट सेल में कमाल का ऑफर मिलेगा. 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत लगभग INR 62,990 है और इस पर फिलहाल 47% की छूट मिल रही है. इस डील के साथ इसकी कीमत घटकर INR 32,990 रह गई है और इस पर INR 5,600 तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है.