'गेदंबाजों के डॉन ब्रैडमैन हैं बुमराह', एडम गिलक्रिस्ट ने माना कांपते हैं ऑस्ट्रेलियाई

Published on: 02 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिस तरह की गेंदबाजी करते हैं दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उन्हें फेस करना नहीं चाहता. टेस्ट, वनडे चाहे टी20 फॉर्मेट किसी में भी बुमराह खुद को जल्दी से ढाल लेते हैं. बुमराह ने आईपीएल 2025 में खेले गए सात मैचों में 69 गेंदें फेंकी हैं, जिसका औसत लगभग 10 डॉट बॉल प्रति मैच है.
इस साल बुमराह की उपलब्धता के बाद से वे पीठ की चोट के कारण पहले चार मैचों में नहीं खेल पाए. MI ने सात में से छह मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. पहले दो मैचों में बुमराह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे. वे RCB के खिलाफ 29 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए और DC के खिलाफ भी रन दिए, लेकिन उसके बाद से उन्होंने स्थिति को बदल दिया है. LSG और RR के खिलाफ पिछले दो मैचों में बुमराह ने अपने 8 ओवरों में सिर्फ 37 रन देकर छह विकेट चटकाए.
गेंदबाजी के डॉन ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने बुमराह को महान डॉन ब्रैडमैन के समकक्ष गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी बताया. गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज पर कहा, बुमराह अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. जब आप आंकड़ों और अलग-अलग परिस्थितियों पर नजर डालते हैं, जिसमें उन्हें अपने कौशल का प्रदर्शन करना होता है, तो मुझे लगता है कि आप सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के आंकड़ों की तुलना बाकी के गेंदबाजों से करेंगे, तो वह उनसे वे काफी आगे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि बुमराह उन सभी परिस्थितियों और पिचों में उस श्रेणी में आते हैं, जिन पर आपको गेंदबाजी करनी होती है. वह अपने आस-पास के साथियों से काफी आगे हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कांप गए कंगारू
इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए कांटा साबित हुए थे. भारत ने यह सीरीज 1-3 से हार गया, लेकिन बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को डरा कर रख दिया. गिलक्रिस्ट से जब पूछा गया कि क्या आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के गेंदबाज से डरते हैं, तो उन्होंने कहा, भारत का यह तेज गेंदबाज, लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. बुमराह पांच मैचों की श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने 13 की औसत से 32 विकेट चटकाए.