'कृति सेनन की मां ने उन्हें ऑर्गेज्म...', एक्ट्रेस को लेकर करण जौहर के खुलासे से बगल में बैठे टाइगर श्रॉफ भी रह गए दंग

Published on: 02 May 2025 | Author: Garima Singh
Kriti Sanon with Karan Johar: नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित शार्ट फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़' ने कियारा आडवाणी को रातोंरात सुर्खियों में ला दिया था. इस सीरीज के बाद ही कियारा को लाइम लाइट मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी यह भूमिका पहले कृति सनोन को ऑफर की गई थी? आइए, इस दिलचस्प किस्से के पीछे की अनकही बातों को जानते हैं.
कृति सनोन, जो 'भेड़िया' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, लस्ट स्टोरीज़ का हिस्सा बनने से चूक गेन थीं. इसकी वजह थी उनकी मां. कृति की मां नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी फिल्म में एडल्ट सीन का हिस्सा बने. इस बात का खुलासा 'कॉफी विद करण' के एक पुराने एपिसोड में हुआ. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 'कॉफी विद करण' में करण जौहर ने मजाक में कृति से कहा, "इससे पहले भी तुम्हारी मां ने तुम्हें ऑर्गेज्म होने से रोका था.' कृति ने हैरानी भरे अंदाज में जवाब दिया, "क्या तुम समझा सकते हो? यह अच्छा नहीं लगता... उसने मुझे लस्ट स्टोरीज ऑफर की... हे भगवान, वह वाक्य भयानक था.'
Karan Johar on offering Lust Stories to Kriti Sanon
byu/Adventurous-Maybe106 inBollyBlindsNGossip
करण जौहर ने कास्टिंग का सुनाया किस्सा
करण जौहर ने बताया कि वह कृति सनोन को इस भूमिका के लिए बेहद उत्साहित थे. लेकिन कृति की मां ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीनकी इजाजत नहीं दी. करण ने एक अन्य एपिसोड में कियारा आडवाणी से कहा, "मैंने इसे कृति सेनन को ऑफर किया था, और उसने कहा कि उसकी मां ने उसे इसकी अनुमति नहीं दी. इसलिए, मैंने सोचा कि अब हर किसी की मां एक लाइन में खड़ी होंगी, अपनी बेटियों को इसकी अनुमति नहीं देंगी. मैं ऐसा था, 'यह वास्तव में एक बहुत ही सशक्त कहानीहै. यह एक महिला के आनंद के अधिकार के बारे में हैं.'
कियारा आडवाणी को कैसे मिला मौका?
कियारा आडवाणी को यह रोल संयोगवश मिला था. करण ने बताया, "मैं मनीष मल्होत्रा के घर पर कियारा से मिला था. मैं उसे आलिया आडवाणी के नाम से जानता था.वास्तव में, उसका नाम मेरे फोन पर हाल ही तक आलिया आडवाणी के रूप में ही था. मैंने उससे पूछा, 'क्या तुम कल आकर मुझसे मिल सकती हो? यह एक शॉर्ट फिल्म के लिए है.' वह आई और उसने यह सुना, लेकिन मुझे लगता है कि वह थोड़ी हिचकिचा रही थी.' जब कियारा को पता चला कि करण खुद इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, उन्होंने तुरंत हां कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप
'कॉफी विद करण' के इस एपिसोड की क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल ही में यह Reddit पर फिर से चर्चा में आई,