इंग्लैंड दौरे पर भारत को मिलेगा नया ओपनर! पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सुझाया 23 साल के खिलाड़ी का नाम

Published on: 02 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Sai Sudarshan: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एक युवा खिलाड़ी को मौका देने की वकालत की है. शास्त्री ने 23 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन को टेस्ट टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है.
बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद भारत को तुरंत इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इसी कड़ी में शास्त्री ने सुदर्शन का नाम सुझाया है.
साई सुदर्शन पर क्यों है शास्त्री का भरोसा
आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में रवि शास्त्री ने साई सुदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "मैं साई सुदर्शन को हर फॉर्मेट में खेलने की काबिलियत वाला खिलाड़ी मानता हूँ. वह एक शानदार बल्लेबाज है और मेरी नजर उस पर होगी कि क्या वह इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह बना पाता है. बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते, इंग्लैंड की परिस्थितियों में वह कमाल कर सकता है. उसकी तकनीक और खेलने का तरीका उसे खास बनाता है. मेरे लिए वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है."
इंग्लैंड की पिचों पर सुदर्शन का अनुभव
साई सुदर्शन के पास इंग्लैंड की पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है. उन्होंने पिछले दो सालों से काउंटी चैंपियनशिप में सरे की ओर से खेलते हुए वहां की परिस्थितियों को अच्छे से समझा है. इंग्लैंड की पिचें, जहां गेंद स्विंग और सीम करती है, बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होती हैं. लेकिन सुदर्शन की तकनीक और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने की खूबी उन्हें इन हालात में फायदा दे सकती है. शास्त्री का मानना है कि सुदर्शन का यह अनुभव भारतीय टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
गेंदबाजी में भी नया चेहरा चाहते हैं शास्त्री
शास्त्री ने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी बदलाव की वकालत की. शास्त्री ने कहा, "मैं एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टीम में देखना चाहूंगा. अर्शदीप सिंह को लोग सफेद गेंद का विशेषज्ञ मानते हैं, लेकिन मैं उनकी लाल गेंद की गेंदबाजी पर भी नजर रखूंगा."