IPL 2025: रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलकर धोनी और रैना को छोड़ा पीछे, मुंबई के लिए कर डाला ये बड़ा कारनामा

Published on: 01 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने IPL 2025 में एक नया इतिहास रच दिया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 6,000 से ज्यादा रन बनाकर T20 क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. गुरुवार, 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर रोहित ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया.
रोहित शर्मा की IPL 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. पहले पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 56 रन बनाए. लेकिन इसके बाद इस दिग्गज बल्लेबाज ने गजब की वापसी की. पिछले पांच मैचों में रोहित ने 234 रन ठोके, जिसमें दो नाबाद अर्धशतक और एक 70 रन की पारी शामिल है. उनकी यह फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट के अहम दौर में किसी वरदान से कम नहीं है.
टी20 में एक टीम के लिए सर्वाधिक रन
8871 - विराट कोहली (RCB)
6008* - रोहित शर्मा (MI)
5934 - जेम्स विंस (हैम्पशायर)
5528 - सुरेश रैना (CSK)
5269 - एमएस धोनी (CSK)
रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए 5,751 IPL रन और चैंपियंस लीग T20 सहित कुल 6,008 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गजों सुरेश रैना (5,528 रन) और एमएस धोनी (5,269 रन) को पीछे छोड़ दिया. T20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 8,871 रन बनाए हैं. रोहित अब इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
राजस्थान के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित ने 36 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने रेयान रिकेल्टन (61 रन, 38 गेंद) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन रोहित ने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की. पिच को समझने के बाद उन्होंने गियर बदला और पावरप्ले की आखिरी दो ओवरों में 31 रन बटोरे.