बिग बॉस फेम एजाज खान ने शो हाउस अरेस्ट में दिखाई गंदगी, लड़कियों से उतरवाए कपड़े, वीडियो देख भड़के लोग

Published on: 01 May 2025 | Author: Antima Pal
Ajaz Khan House Arrest: एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को इसके एक एपिसोड की क्लिप वायरल होने के बाद लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू और यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले इस शो ने अपनी अश्लील हरकतों के कारण लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है. वायरल वीडियो में एजाज खान कंटेस्टेंट से सेक्स पोजीशन दिखाने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं, जिसे दर्शकों देखकर काफी भड़क रहे हैं.
Dear @AshwiniVaishnaw Ji@MIB_India
— STAR Boy TARUN (@Starboy2079) May 1, 2025
This is all being shown in Indian OTT these days 👇
Name of Show : Arrest House
OTT : Ullu and YouTube
Can you just imagine how much it is harming our society and culture?
I request you to bring strong censorship for OTTs and TV channels pic.twitter.com/i6pn1Df0bP
बता दें कि यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू के साथ-साथ यूट्यूब पर भी प्रसारित होता है. वीडियो में एजाज एक कंटेस्टेंट को सेक्स पोजीशन के बारे में अपना ज्ञान दिखाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब प्रतिभागी स्वीकार करती है कि वह पोजीशन से परिचित नहीं है, तो एजाज उससे सवाल करते हुए कहते हैं, "तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?" यह क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई, जिससे आलोचना की लहर फैल गई.
वीडियो देख भड़के लोग
एक्स पर एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "यह सब इन दिनों भारतीय ओटीटी पर दिखाया जा रहा है. शो का अरेस्ट हाउस, ओटीटी: उल्लू और यूट्यूब. क्या आप सोच भी सकते हैं कि यह हमारे समाज और संस्कृति को कितना नुकसान पहुंचा रहा है? मैं आपसे ओटीटी और टीवी चैनलों के लिए सख्त सेंसरशिप लाने के लिए विनती करता हूं." बता दें कि अपने विवादास्पद बयानों के लिए पहचाने जाने वाले एजाज ने अभी तक इन आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.